December 21, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस खजनी तहसील मे हुआ

Spread the love

शक्ति ओम सिंह
खजनी, गोरखपुर
फरियादियों का फरियाद सुनते हुए। कानूनगो अमित सिंह की अध्यक्षता में खजनी तहसील दिवस चल रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तैयारी को लेकर के उप जिलाधिकारी पवन कुमार, तहसीलदार प्रदुमन पटेल, क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा सिंह, एवं आला अधिकारी उनवल, टेकवार चौराहे के सटे नवल्स एकेडमी के प्रांगण में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ अपराहन 3:50 बजे बाढ़ प्रभावित लोगों से भेट, राहत सामग्री का वितरण प्रेस से संवाद का कार्यक्रम को लेकर के मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी मे आला अधिकारी उनवल नवल्स एकेडमी के प्रांगण में उपस्थित रहे।

92750cookie-checkसंपूर्ण समाधान दिवस खजनी तहसील मे हुआ