June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

संपूर्ण जगत के पालनहार व प्रेम और ज्ञान के प्रतीक है प्रभु श्री कृष्णा ~ रजनीकांत मणि त्रिपाठी

कान्हा की लीलाओं से कृष्णमय हुआ माहौल,भव्य झाकी का कार्यक्रम आयोजित सजी राधा-कृष्ण की झांकी,भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल

राज पाठक सपहा/सवांदाता

कसया क्षेत्र के सपहा मुरलीपट्टी शिवमंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजी राधा-कृष्ण की झांकी,भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल व श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना,भक्ति गीतों के लिए कलाकार बुलाए गए थे,जो कृष्ण के भजनों से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गए।गोबिंद बोलो हरि गोपाल बोले जैसे भजनों से भक्तिभोर हुए श्रद्धालु बार-बार जयघोष लगा रहे थे,इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी का आगमन हुआ,सम्मानित क्षेत्रवासीयो ने माला पहनाकर व फुल देकर श्री त्रिपाठी का स्वागत किया,कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की संपूर्ण जगत के पालनहार व प्रेम और ज्ञान के प्रतीक है प्रभु श्री कृष्णा, श्री त्रिपाठी ने सभी के साथ मिलकर जय श्री कृष्णा,हर हर महादेव का जयकारे लगाये व श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रभु श्री कृष्ण कहते है कि व्यक्ति को सदैव बुराई से बच कर रहना चाहिए,अगर कोई बुरा कर्म करता है तो वह कर्म उसको अपने जीवन में भोगना ही पड़ता है।जिस प्रकार बछिया झुंड में भी अपने मां को ढूंढ लेती है,वैसे ही कर्म का फल आपको हजारों के भीड़ में भी ढूंढ लेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता राज पाठक ने व संचालन श्री दिनेश गुप्ता ने किया।अंत में कमेटी के उपाध्यक्ष मंटू वर्मा ने सभी का आभार जताया।उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से हर जन्माष्टमी पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।उन्होंने उम्मीद जताई कि हर साल ऐसे ही जन्माष्टमी पर कार्यक्रम में लोग जोश दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में शंभूनाथ शर्मा,दीनानाथ पाठक,पुड़वासी कुशवाहा,श्रीकांत कुशवाहा,लालता पाठक,गुड्डू कुशवाहा,प्रभुनाथ शर्मा अनिल शर्मा,डॉ अभय पाठक,राजेंद्र पाठक,अमन वर्मा,अजय सिंह कुशवाहा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com