मामले की जांच में जुटी सेवरही पुलिस चीनी मिल का मामला
अमिट रेखा
विनोद मिश्रा/सेवरही/ कुशीनगर,
सेवरही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में फंदे से लटकती लाश मिलने का मामला आग की तरह फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही लोग जमा हो गए, मौके पर पहुँची सेवरही पुलिस घटना के आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। देवरिया जनपद के ग्राम पैना निवासी विजय बहादुर सिंह उम्र 48 वर्ष सेवरही चीनी मिल में डिप्टी चीफ इंजिनियर के पद पर कार्यरत थे। जिनकी शुक्रवार को चीनी मिल के अधिकारियों के आवासीय कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे में फंदे से लटकता शव मिलने का मामला प्रकाश में आया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गयी।मिल प्रबन्धक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल में प्रत्येक दिन की भांति वह चीनी मिल में डियूटी पर गये थे। इस दौरान शुक्रवार को चीनी मिल प्रबन्ध समिति की दो शिफ्टों में होने वाली बैठक में एक शिफ्ट में दोपहर 12ः30 बजे तक मीटिंग में उपस्थित भी रहे। लन्च के उपरांत जब वह दुसरी शिफ्ट में मीटींग में नही पहुँचे तो अधिकारियों ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाना शुरू कर दिया। काफी देर तक स्विच ऑफ मिलने पर सुरक्षा गार्ड एवं चीनी मिल के कर्मी उनके आवास पर देखने के लिए भेजा गया। चीनी मिल कर्मियों द्वारा काफी आवाज लगाने पर जब कोई आवाज नही आयी तो दरवाजा खोल कर देखा गया कि पंखे से लटका हुआ शव। डिप्टी चीफ इंजिनियर विजय बहादुर सिंह की है। पंखे से लटकता हुआ शव देख उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना मिल अधिकारियों को दीए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सेवरही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि मृतक देवरिया जनपद के ग्राम पैना के निवासी थे। जो अपने परिवार के साथ सेवरही चीनी मिल के कमरे में रहते थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे सीओ तमकुहीराज फूलचन्द कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक सेवरही आशुतोष सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मिश्र, एसआई संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल रोशन त्रिपाठी मयफोर्स मौके का जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…