संचारी रोगों के नियन्त्रण हेतु विकास खण्ड भटनी, भाटपाररानी एवं बनकटा के ग्राम पंचायतों में संचालित हुआ विशेष स्वच्छता अभियान
देवरिया
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि वर्तमान समय में विभिन्न संचारी रोगों के नियन्त्रण हेतु जनपद देवरिया के विकास खण्ड भटनी, भाटपाररानी एवं बनकटा के ग्राम पंचायतों में दिनांक 11 एवं 12 सितम्बर, 2021 को विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया, जिसमें जनपद के समस्त सफाई कर्मियों द्वारा पूरे मनोयोग से नाला, नाली व विद्यालयों की साफ-सफाई का कार्य एवं दवाओं का छिड़काव व जगह-जगह फागिंग तथा झाड़ियों की कटाई आदि कार्य सम्पादित किया गया। आगामी दिनों में जनपद के समस्त विकास खण्ड में अभियान संचालित किये जायेंगे।
*मत्स्य विभाग*
जनपद में जे०ई / ए०ई०एस० की रोकथाम के लिए कुल 96 ग्राम पंचायतों / नगर पालिका परिषद में 16 स्थानों पर स्थित तालाबों एवं गड्ढों में 1,16,000 गम्बूसिया मछली का संचय कराया गया है। यह मछली मच्छर के लार्वा को खाती हैं, जिससे मच्छरों का घनत्व कम हो जाता है। गम्बूसिया मछली एक वर्ष में तीन से चार बार बच्चा देती है तथा एक गम्बूसिया मछली एक दिन में 100 से 300 मच्छर का लार्वा खा जाती है। जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी, देवरिया द्वारा उपलब्ध कराये गये जे०ई / ए०ई०एस० प्रभावित ग्रामों में गम्बूसिया मछली का संचयन करा दिया गया है शेष ग्रामों की सूची प्राप्त होने पर उसमें गम्बूसिया मछलियों का संचय कराया जायेगा।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…