अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कोविड-19 कक्ष का निरीक्षण करते मंडलायुक्त -एवं जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमारआपको बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के दृष्टिगत जगह- जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।इसी क्रम के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को दिन में 2:00 बजे गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में औचक निरीक्षण किए कोविड-19 कक्ष में टीका लगा रही एएनएम से टीका करण के बारे में पुछें संतुष्टि हुए। तत्पश्चात कोविड -19 कक्ष के गेट पर टीकाकरण कक्ष अंकित करवाने का निर्देश दिए। सभी लोगों को मास्क लगाने को कहें। टूटी पानी की टंकी कों ठीक कराने का निर्देश दिए।इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव के साथ जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कोविड-19 कक्ष का निरीक्षण किए- मंडलायुक्त
492100cookie-checkसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कोविड-19 कक्ष का निरीक्षण किए- मंडलायुक्त
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत