अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सामान्य पंचायत चुनाव 2021 को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट,सहायक निर्वाचन अधिकारियो के साथ बैठक की गयी ।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शान्ति पूर्ण,स्वंतत्र तथा निष्पक्ष रूप से चूनाव कराने हेतू कमर कस लें । इसमें निर्धारित स्थल का दौडा कर पूरी चुनाव से सम्बन्धित प्रक्रियाओं से समबन्धित चीजो का भलिभाति देख लें । किसी चीज की मतदान स्थल पर आवश्यकता है तो उसे पूरा कराये , मतदान स्थल की दूरी आने जाने का रास्ता अपने नक्शे में उतारे , जिससे मतदान के समय समस्या न उत्पन्न हो । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, सभी एसडीएम,तहसीलदार,बीडीओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।
सामान्य पंचायत चुनाव 2021निष्पक्ष शान्तिपूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी ने के बैठक

More Stories
सेखुई में सदस्यों द्वारा कार्यवाहक ग्राम प्रधान श्रीनिवास कुशवाहा को नामित किया गया
कुशीनगर में अबैध हॉस्पिटल का खेल जारी सी एम ओ के मार्गदर्शन में फल-फुल रहे डॉक्टर भारी
जनपद में पानी की किल्लत लोग परेशान