अमिट रेखा/अजय तिवारी
बकाया धनराशि मांगने पर पुर्व ग्राम प्रधान द्वारा एक फोटोग्राफर के साथ कि गयी बदसलूकी
शादी में जिस शख्स की ज़िम्मेदारी इसे यादगार बनाने की होती है, वो है- फोटोग्राफर. सुबह से शाम तक हर मौके को खूबसूरत तस्वीरों में कैद करने के लिए वक्त और मेहनत दोनों ही लगती है. एक फोटोग्राफर भी ऐसे ही काम में उलझा हुआ है और नहीं ही अपना ख्याल रख पाता है और नहीं समय का उसके बावजूद भी लोग फोटोग्राफर को सम्मान नहीं कर पाते हैं ऐसे ही एक मामला सामने आया है
कुशीनगर जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित श्री राज फोटो स्टूडियो,जिसका प्रोफाइल मनीष विश्वकर्मा है उसका दुकान जनता इंटर कॉलेज के सामने अपनी दुकान चलाते हैं और शादी विवाह में भी फोटोग्राफर का काम करते हैं
दो साल पहले ग्रामसभा पचार के विजय बहादुर सिंह जो पूर्व प्रधान है। अपने लड़के के शादी में फोटोग्राफर के लिए श्री राज स्टूडियो पर जाकर बुकिंग लिखवायी थी 1 नवंबर 2020 को सगाई गोरखपुर में एक मैरेज हाल में संपन्न हुआ और विवाह 8 दिसंबर 2020 को संपन्न हो गया। जिसकी बुकिंग श्री राज स्टूडियो ने लगभग 52 हजार में तय हुआ था। जिसमें उन्होंने 4000रु एडवांस दिया था और 30000 शादी के बाद दिए शेष बचा 18000, सगाई और विवाह का प्रोग्राम दुकानदार से ले लिए और 18000 हम आपको पहुंचा देंगे कुछ दिन बीतने के बाद। लेकिन धीरे-धीरे 2 साल बीत जाने के जब मनीष ने बाकी के बचें पैसा 7 मार्च 2023 जब पैसा मांगे उनके दरवाजे पर पहुंचे तब जिस लड़के का शादी था। और उसके पिता ने दोनों मिलकर मनीष विश्वकर्मा को धमकी देने लगे और हाथ उठाने लगे जाओ जो तुम्हें करना कर लो हम तुम्हें पैसा नहीं देंगे और जान से मारने की धमकी देने लगे मनीष विश्वकर्मा ने किसी तरह अपनी जान बचाई और थाना कप्तानगंज पर तहरीर देकर प्रशासन के लोगों से अपनी गुहार लगाई जो प्रशासन ने अपने संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की प्रक्रिया में लग गई। इधर बहुत ही तेजी से चारो तरफ फैल गई। और यह बात फोटोग्राफर एसोसिएशन गोरखपुर और उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई। गोरखपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा 13 मार्च 2023 को कप्तानगंज थाना का घेराव किया प्रशासन द्वारा सभी फोटोग्राफर भाइयों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया और 16 तारीख को पूर्व ग्राम प्रधान कौन थाना पर बुलाया जाएगा गया
गोरखपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष- अनुराग मझवार, मीडिया प्रभारी- आर संदीप, मंडल संरक्षक – आर के फोटो गुडस,
और हर जिले से भारी संख्या फोटोग्राफर जुटे हुए थे
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत