Categories: EDITOR A

सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न*

Spread the love

 

*सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न*

 

अमिट रेखा/ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर

अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, कुशीनगर ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार आज दिनांक 29.07.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारी मोहम्मद जफर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सह सचिव के द्वारा सभी विभागों द्वारा दी गयी आख्या पर चर्चा किया गया। इस दौरान एन०एच०ए०आई० के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्य समस्त कार्यवाही कर ली गयी है जिसपर अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि कुछ स्थानों पर जहां पब्लिक द्वारा साईन बोर्ड उखाड़ लिये जाते हैं/ तोड़ दिये जाते हैं, वहां साईन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवा दें। जहां पर उक्त क्रियायें की जाती हैं, वहां पर पुलिस विभाग पेट्रोलिंग तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही करें। पी०डब्लू०डी०, एन०एच०, एन०एच०ए०आई०, ए०आर०टी०ओ० एंव पुलिस विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट्स का किये गये संयुक्त निरीक्षण से पी०पी०टी० के माध्यम से अवगत कराया गया जिसपर उनके पी०डब्लू०डी० को निर्देशित किया कि बाणीपुर पुल, पेट्रोल पम्प के पास साईन बोर्ड तत्काल लगवायें एवं सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं एन०एच०, पी०डब्लू०डी० के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बौलिया, मठिया माफी आदि ब्लैक स्पॉट्स स्थानों पर 15 अगस्त के पहले सर्वे कराते हुए सुरक्षा सम्बन्धित नियमों का पालन करें। शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 284 विद्यालयों में विद्यालय यान सुरक्षा समिति का गठन कर लिया गया है, जिसपर उन्होंने ए०आर०टी०ओ० को निर्देशित किया कि वे स्वयं स्कूलों में जाकर सुरक्षा सम्बन्धित फिटनेस और स्कूल बसों का सत्यापन करें एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय अपने वाहन चालकों को सावधान करें। बच्चों को उतारते एवं चढाते समय विशेष ध्यान दें। जो अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने स्कूल आते हैं, उनके वाहन का व्यौरा स्कूल में अवश्य हो। यातायात पुलिस विभाग से टी०आई० ने अवगत कराया कि पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घनओं की संख्या घटी है, परन्तु मृतकों की संख्या बढी है जिसपर महोदय ने निर्देशित किया कि बाईक चालकों पर चालान बढाई जाये, ट्रिपल लोडिंग के उपर चालान करते हुए सख्त कार्यवाही की जाय। अन्त में स्वास्थ्य विभाग से प्रतिभाग कर रहे डिप्टी सी०एम०ओ० को निर्देशित किया कि गुड सेमेरिटन की सूचना अगले मीटिंग में प्रस्तुत करें।

 

बैठक में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता मुकेश कुमार वर्मा, ए.आर.टी.ओ. मोहम्मद अजीम, चिकित्सा विभाग से डॉ आर. डी. कुशवाहा, शिक्षा विभाग से विजय कुमार राय, सत्येन्द्र कुमार मौर्य, स्कूल से अरूण कुमार, पिन्टू सिंह, श्री रविप्रकाश सिंह आदि, पुलिस विभाग से सत्य सन्याल शर्मा, एन०एच० पी०डब्लू०डी० से अवधेश गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सी०एम०ओ० डॉ० आर०डी० कुशवाहा आदि सदस्यों ने भाग

लिया।

164210cookie-checkसड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न*
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

3 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

4 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

4 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

1 week ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

1 week ago