Categories: EDITOR A

सड़क पुनिर्माण आंदोलन 22वें दिन भी जारी,

Spread the love

किसी सक्षम अधिकारियों ने नहीं ली आंदोलन कारिर्यों की सूध सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार मोहन तिवारी आम जनता से की है अपील आगामी 7 सितंबर से आंदोलन भूख हड़ताल,/ अनशन में होगा तब्दील

अमिटरेखा/ कृष्णा यादव /तहसील प्रभारी तमकुही राज

कुशीनगर कुशीनगर जनपद के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तमकुहीराज से अहिरौली दान मार्ग की पु निर्माण की मांग को लेकर तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार मोहन तिवारी ने लगातार 22वें दिन भुलिया बाजार में आंदोलनरत हैं, आज तक शासन या प्रशासन की तरफ से किसी जिम्मेदार अधिकारी या विभागीय अधिकारी ने इनकी समस्या को सुनने का कार्य नहीं किया इसी रास्ते से बाढ़ क्षेत्रों में शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आते जाते रहते हैं परंतु बड़ी ही दुखद समाचार है कि जनहित के लिए सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने का कार्य कर रहे गांधीवादी आंदोलन के सिपाही की बात सरकार सुनने को तैयार नहीं है इतना बड़ा आंदोलन तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में नहीं चला है विदित है कि सरकार का ध्यान तमकुही-अहिरौली दान सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को पत्र देकर जनता की समस्याओं से अवगत कराया है इस क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक इस सड़क को बनवाने के लिए भुलियां बाजार में आकर कोरा आश्वासन देकर चले गए हैं समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता मधुर श्याम राय ने अपने समर्थकों के साथ सड़क निर्माण कार्य के लिए गिरफ्तारी भी दिया था। दो दिन पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड लल्लन राय के नेतृत्व में सड़क निर्माण के लिए आंदोलन भुलिया बाजार में चला जिसमें उप जिलाधिकारी तमकुही राज निर्माण विभाग के लोगों के साथ पहुंचकर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया परंतु सवाल इस बात का खड़ा है कि भाजपा के नेता विजय राय गुड्डू राय ने भी पत्र के माध्यम पीडब्ल्यूडी मंत्री को अवगत भी करा चुके हैं विभागीय सूत्रों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य के लिए दो बार शासन को एस्टीमेट भी भेजा जा चुका है लेकिन सारे लोगों द्वारा कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है शासन ने सड़क को बनवाने के लिए वित्तीय स्वीकृति नहीं दे रही है कारण जो भी हो परंतु इस सड़क के न बनने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हैं आवागमन प्रभावित है जनता इस सड़क से पीड़ित है पीड़ा की भावना को समाजसेवी मोहन तिवारी ने हिम्मत बांध कर गांधीवादी तरीके से आंदोलन खड़ा किया है परंतु अंग्रेजों का शासन भी फेल हो चुका है जनता की आवाज बने आंदोलनकारियों से 22 दिन भी सरकार के नुमाइंदे द्वारा वार्ता तक नहीं की । मोहन तिवारी पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता इस आंदोलन को आगे बढ़ा दिए हैं उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील किया है कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है परंतु जब तक सरकार सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं करती है तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा इस परिपेक्ष में मैं 7 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं स्थानी प्रशासन की होगी जब तक मेरी मांगे नहीं पूरी होती हैं मेरा प्राण भी चला जाए परंतु यह आंदोलन जारी रहेगा जनता से अपील किया है कि 7 सितंबर को भुलियां

92560cookie-checkसड़क पुनिर्माण आंदोलन 22वें दिन भी जारी,
Editor

Recent Posts

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

11 hours ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

3 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

4 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

6 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

7 days ago