अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर
शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम,
अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय रास्ते मे सन्देह होने और पुनः अस्पताल ले गए परिजन
सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक का इलाज के दौरान मौत हो गया। मृतक का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा, पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया तथा परिजनों में कोहराम मच गया। अगले सुबह उसकी अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे की किसी ने उसके जीवित होने का संदेह जाहिर कर दिया। फिर अनेको चिकित्सको ने उसको जांच करके पुनः मृत्यु घोषित कर दिया। नारायणी नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बरगहां गांव निवासी विकास गुप्ता पुत्र गुड्डू गुप्ता (18वर्ष)
19 सितम्बर दिन मंगलवार की सुबह अपने परिजनों से 9बजे के करीब विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकला और मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नौरंगिया से अपने दोस्त शिवम शर्मा और हरिओम कुशवाहा के साथ एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर कही जा रहे थे। बाइक का गति तीव्र होने के कारण अनियंत्रित होकर बीरभान सिरसिया गांव के समीप एक विधुत पोल से टकरा गया। इस घटना में विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि हरिओम का एक पैर टूट गया। शिवम को भी मामूली चोट लगी। एम्बुलेंस की मदद से तीनों को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी भेज दिया गया। जहाँ पर विकास और हरिओम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और शिवम को उपचार करने के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। जिला अस्पताल में भी विकास की बिगड़ती हुई स्थित को देखकर चिकित्सको ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया पर परिजनों ने गोरखपुर में ही स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे। इलाज के दौरान ही बुधवार देर शाम को उसकी मौत हो गयी। देर रात तक जैसे ही उसका शव उसके घर पहुंचा पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन का चीत्कार और विलाप सुनकर हर किसी की आंखों से आंसू निकल पड़ा। गुरुवार की सुबह अंतिम संस्कार के लिए पनियहवा ले जाते समय किसी ने उसको जीवित होने का संदेह जाहिर कर दिया। स्थानीय डॉक्टरों के अलावा पिपराइच और महराजगंज के चिकित्सकों ने भी जांच के बाद उसको मृत्यु घोषित कर दिया। गुरुवार को देर शाम तक पनियहवा से होकर बहने वाली नारायणी नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…