December 4, 2024

साधना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित

Spread the love

अमिट रेखा पवन पांडेय
कैंपियरगंज गोरखपुर

गोरखपुर में कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह को गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह को गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये निर्विरोध चुने जाने पर साधना सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। साधना सिंह के निर्वाचित होने के बाद कार्यकर्ता और समर्थक जयघोष की ध्वनि के साथ गाजे-बाजे लिये उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। साधना सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने का ऐलान किया था। जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये साधना सिंह को यूपी भाजपा ने गोरखपुर सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया। वे पहले भी 2009 में बसपा सरकार के दौरान गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।साधना सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना पाते ही क्षेत्र के हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह के कैम्पियरगंज स्थित आवास पर गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और जयघोष के नारे लगाए जा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि पंडित गणेश दत्त त्रिपाठी, शमशेर बहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भैसला कृष्णा पांडेय प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी, तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं शासकीय अधिवक्ता विरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता धनंजय मणि,ओमप्रकाश सिंह बनकसिया, अधिवक्ता सन्तोष कुमार सिंह,शशिविन्दु उर्फ शेरेनायक, अखिलेश जैसवाल, अश्वनी जैसवाल, पूर्व प्रधान,विपिन जैसवाल, राधेश्याम जैसवाल , राकेश कुमार मिश्र, हिन्दू युवा वाहिनी के राकेश पाण्डेय, गिरजाशंकर जैसवाल, धनंजय वर्मा उर्फ सनी , पूर्व प्रधान गुड्डू यादव, जितेन्द्र सिंह,सहित कई गणमान्य लोग, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचक उनको बधाई दी है।

66790cookie-checkसाधना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित