अमिट रेखा अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया
माँ नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति की बैठक खड्डा नगर में एक निजी विवाह भवन में बद्रीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव व चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के अंतर्गत सामाजिक कुम्भ के द्वारा देश की स्वतंत्रता के 75वी वर्षगाँठ पर 75 कार्यक्रम मे सामाजिक कुंभ स्थल से चौरीचौरा तक पदयात्रा कार्यक्रम को अंतिम अंतिम रूप दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पदयात्रा प्रमुख रोशन लाल भारती ने बताया कि 4 सितंबर को नारायणी तट पनियहवा से प्रातः 9:00 शुरू होकर 11:00 बजे नौरंगिया, 3:00 बजे क्रांति चौराहा, 5:00 बजे रामबाग, 6:00 बजे मिश्रौली, 7:00 बजे कप्तानगंज पहुंचकर रात्रि विश्राम के पश्चात 5 सितंबर को प्रातः 8 बजे कप्तानगंज स्थित सुभाष चौक पर माल्यार्पण के पश्चात 10:00 बजे मथौली, 12:00 बजे हाटा, 2:00 बजे सुकरौली, 3:00 बजे सोनबरसा, 5:00 बजे चौरी चौरा पहुंच कर शहीद स्मारक पर दीपदान के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा । इस पद यात्रा में बहुत ही भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेने के लिए तैयार हुए है जिसमें बैठक में नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व भाजपा नमामि गंगे के सह छेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडे, रमेश निषाद, अंकित तिवारी, मुन्ना जैसवाल, बबलू चौबे, जनार्दन यादव, प्रभाकर पांडे, सुनील यादव, अनुराग प्रताप सिंह, विकास सिंह, नरेंद्र चौरसिया , अजय तिवारी व मनीष शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र