June 22, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

सड़क मरम्मत में कालाबजारी बीडीओ सहित सेग्रेटरी महेरबान!

सड़क मरम्मत में कालाबजारी बीडीओ सहित सेग्रेटरी महेरबान!
– ग्राम प्रधान की नजर टूटी नालियों से हटी

– गन्दा पानी के सामने दलित सही अन्य वर्ग कर रहा गुजारा
ब्यूरो रिपोर्ट
बघौचघाट देवरिया। विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम सभा सखिनी मे सड़क रिपेरिंग में अब तक घोर अन्याय हुआ है। थर्ड ग्रेट के ईट से सड़क की मरम्मत कराने का कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया। यह खड़ंजा सड़क सखिनी के एक छोटे टोले को जोड़ती है। जनता की नजर में यह सड़क मरम्मत कार्य सही ढंग से नही हुआ है। सूत्रों का कहना है कि घटिया ईट पर भी नजर ब्लाक के अधिकारियों का नही पड़ता है एवं पेमेंट 100 प्रतिशत सही कार्य बताकर अधिकतम पास कराया जाता है। आप सभी को बता दे कि ग्राम प्रधान के कार्यकाल में आज ग्राम सभा सखिनी से लेकर कोटवा तक कि जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल हो गया है। नाली का गंदा पानी आज कई महीनों से लोगो के घर के सामने बह रहा है। ग्रामीण जनता गन्दे पानी में पैर रखकर चल रही है। परंतु दलितों का दुःख इनके बस्ती में कौन सुने, सामान्य वर्गों से साठ गाठ अच्छा होने के कारण कोई विरोध ग्राम प्रधान का नही कर पाता है। यही कारण है कि जनसंपर्क करने आ रहे नेता भी ग्राम सभा सखिनी के सड़क दृश्य को देखकर भाजपा के शासन काल पर निशाना साधते रहे है वही जनता ग्राम प्रधान से दूरी बना रही है। इसके साथ ही साथ पूर्व ग्रामप्रधान के घर से लेकर अंतिम दक्षिण छोर तक नालियों का ढक्कन इतने टूटे है कि ग्राम सभा के छोटे बच्चे व बुजुर्ग बीच बचाव कर चलते है। आए दिन ब्लाक के अधिकारियों का आवागमन रहता है परंतु इसपर कोई बिचार नही करता है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com