अमिट रेखा /संजय श्रीवास्तव /गोरखपुर
प्रख्यात समाजसेवी अधिवक्ता रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची छोटे काजीपुर वार्ड में दुर्गेश जी के बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में छोटे काजीपुर वार्ड के माली टोला में रहने वाले दुर्गेश जी की बहन की शादी के अवसर पर रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची । दुर्गेश जी ने वकील साहब का बड़े मनोयोग से स्वागत किया । इस अवसर पर जगदीश शिव शंकर जगत जी , डॉ जयप्रकाश दिलीप गुप्ता शैलेंद्र जी सहित सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने दुर्गेश गुप्ता की बहना के उज्जवल भविष्य की कामना की है । रुकमणी पांडे एडवोकेट ने कहा कि गौ माता की कृपा से दुर्गेश की बहन सदा खुशहाल रहेगी। स्वामी डॉ विनय , प्रभारी विवेकानंद सेवा मिशन प्रवर्तक , गो कथा एवं गो टेक्नोलॉजी निदेशक , समाजसेवी चिकित्सालय ,गोरखपुर विधायक प्रत्याशी, 323 -गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा छोटे काजीपुर वार्ड के माली टोला में रहने वाले दुर्गेश की बहन की शादी के अवसर
रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची ।दुर्गेश ने वकील साहब का बड़े मनोयोग से स्वागत किया ।इस अवसर परजगदीश शिव शंकर , जगत , डॉ जयप्रकाश दिलीप गुप्ता जी,शैलेंद्र सहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।सभी ने दुर्गेश गुप्ता की बहना के उज्जवल भविष्य की कामना की है । रुकमणी पांडे एडवोकेट ने कहा कि गौ माता की कृपा से दुर्गेश जी की बहन सदा खुशहाल रहेगी।स्वामी डॉ विनय , प्रभारीविवेकानंद सेवा मिशनप्रवर्तक ,गो कथा एवं गो टेक्नोलॉजीनिदेशक ,समाजसेवी चिकित्सालय ,गोरखपुरविधायक प्रत्याशी,323 -गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा
रुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची छोटे काजीपुर वार्ड में दुर्गेश के बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में
1065400cookie-checkरुकमणी पांडे एडवोकेट पहुंची छोटे काजीपुर वार्ड में दुर्गेश के बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ