*रोटेरियन ने जन्मदिन पर वितरित किया शिक्षण सामग्री*
अमिट रेखा/ कसया कुशीनगर
रोटरी क्लब कुशीनगर के कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर कसया स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या कसया में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस पहल के अंतर्गत उन्होंने बच्चों को नोटबुक, पेन एवं मिष्ठान प्रदान किया।
रोटरी के कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा, “बच्चे हमारे भविष्य का आधार हैं और उन्हें उचित शिक्षण सामग्री देकर हम उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। रोटरी क्लब हमेशा समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर है।”
विद्यालय की प्रधानाध्यापिक शशिबाला जायसवाल ने रोटरी क्लब के इस योगदान की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाने में मददगार होते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों और शिक्षकों ने दुर्गेश चतुर्वेदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके इस सामाजिक कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष दिनेश यादव, गौरव मद्धेशिया, विद्यालय की प्रधानाध्यापिक शशिबाला जायसवाल, शिक्षिका रश्मि जायसवाल, शिक्षामित्र सरोज शर्मा, शिवकुमारी, मनीष मोदनवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थि
त थे।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली