रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं
अमिट रेखा (छोटेलाल शास्त्री)सुकरौली बाजार कुशीनगर
हाटा नगर पालिका में करमहा रोड स्थित आरo एसo हास्पिटल मल्टीस्पेशिलटी एण्ड मैटरर्निटी सेन्टर पर भगवान बुद्धा चेरीटेबल ब्लड सेन्टर के माध्यम से ब्लड एंड नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,l
जिसमें 28 लोगो ने किया रक्तदान जिसमे जावेद, रियाज अहमद, अभय बर्नवाल, अजय गुप्ता,ओमकार गुप्ता, आकाश शर्मा, जाफर सिद्धिकी, मिथिलेश जसवाल, अरुण, आनन्द सिंह, सन्तोष यादव, आनन्द तिवारी आदि लोगों ने रक्तदान किया और वही 72 लोगों को नि:शुल्क O.P.D. किया गया तथा जाँच करा कर डाक्ट्रारों द्वारा उचित परामर्श दिया गयाl जिसमें डॉ० अजय कुमार गुप्ता के द्वारा 37 मरीज देखे गए व डाo प्रिया गुप्ता 35 महिला मरीजों को देखा गया,
रक्तदान के पश्चात डा० प्रिया गुप्ता व डा०अजय कुमार गुप्ता द्वारा ब्लड डोनर को मोमेन्टो, मेडल व प्रमाणपत द्वारा सम्मानित किया है। और सम्मानित कर उनके स्वस्थ रहने का उपाय बताया गयाl रक्तदान करने का महत्व बताया गया।इसमें हास्पिटल – डाoअजय कुमार गुप्ता डा० प्रिया गुप्ता, डा० अवनीश सिंह, आकाश शर्मा, साहिल, ओमकार गुप्ता, प्रतिभा देवी व भगवान बुद्धा चैरीटेबल ब्लड सेन्टर के संचालक हेमन्त गुप्ता उपस्थित रहे l
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप