रक्षा बंधन को लेकर सजे बाजार,खरीददारी शुरु

Spread the love

अमिट रेखा
राज पाठक
सपहा-कसया/कुशीनगर

भाई-बहनों के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार 22 अगस्त को है।आज शनिवार को कसया,सपहा तमाम जगहो पर दुकानें राखियों से सजी दिख रही हैं और खरीददारी भी होने लगी है।पिछले साल रक्षाबंधन के वक्त कोरोना संक्रमण की पहली लहर चरम पर थी। ऐसे में राखियों का कारोबार प्रभावित हुआ था।हालांकि इस बार कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम है और बाजार इससे उत्साहित नजर आ रहा है।शहर में राखियों की दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर रखी सुंदर-सुंदर राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है,छोटे बच्चों के लिए मोरपंखी,कार्टून,मोती- रुद्राक्ष, म्यूजिक और टेडी वाली राखियां खरीदी जा रही हैं।शहर में तमाम स्थानों पर अस्थायी दुकानें भी लगी हैं।