अमिट रेखा- अब्दुल आज़म
गौरी श्रीराम- कुशीनगर
दुदही (कुशीनगर) दुदही की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेलवे रोड के पुनर्निर्माण के लिए युवाशक्ति संगठन दुदही के एक शिष्टमंडल ने वाराणसी जाकर वरिष्ठ मंडल अभियंता द्वितीय मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर रेलवे रोड की हालत से अवगत कराया।इस संबंध में हुई वार्ता के विषय में बात करते हुए भाजपा नेता और युवा शक्ति संगठन दुदही के संयोजक मनोज कुंदन ने बताया कि वरिष्ठ मंडल अभियंता महोदय सकारात्मक बातचीत हुई है और मौके पर ही कार्यदायी एजेंसी को मंडल अभियंता द्वारा टेलीफोनिक चेतावनी भी दी गई कि वह शीघ्र कार्य पुरा करे अन्यथा की दशा में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।दुदही रेलवे परिसर मे यात्री सुविधाओं को लेकर हुई बातचीत में यह अवगत कराया गया। अधूरे पड़े पेयजलापूर्ति,सोलर पैनल को चालू करने, शौचालय के पुनर्निर्माण वह यात्री बेंच के शीघ्र निर्माण का निरीक्षण कर चालू करने की सहमति बनी है।इस संबंध में वरिष्ठ मंडल अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही दुदही का दौरा अधिकारिक स्तर पर करके मांगों के संदर्भ में योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अवसर पर युवा शक्ति संगठन दुदही के अध्यक्ष सुनील यशराज मौजूद थे।