February 19, 2025

रात्रि में छत के रास्ते सेआकर बेटी से छेड़खानी करने का आरोप मुकदमा दर्ज।

Spread the love

 

रात्रि में छत के रास्ते सेआकर बेटी से छेड़खानी करने का आरोप मुकदमा दर्ज।

अमिट रेखा

पटहेरवा/कुशीनगर/

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने गांव ही एक युवक पर छत के रास्ते से आकर सो रही बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुये। पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाई कर रही है।घटना 16 जुलाई की रात्रि लगभग दो बजे की बताई गई है।

किशोरी की माँ ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखी हैं कि 16 जुलाई की रात्रि उसकी बेटी घर में सो रही थी।रात्रि लगभग 2बजे में उसके गांव का एक युवक छत के रास्ते से हमारे घर मे घुस कर मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा मेरी पुत्री चिल्लाने लगी तो मैं उठ कर गयी।तो देखा गांव का वह युवक मेरी 22वर्षीय बेटी का हाथ पकडकर खीच रहा था।पुलिस ने छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही

है।

159950cookie-checkरात्रि में छत के रास्ते सेआकर बेटी से छेड़खानी करने का आरोप मुकदमा दर्ज।