राष्ट्रवादी विकास पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन के लिए सोमवार को प्रदेश कार्यालय पर बैठक बुलाई
राजू प्रसाद श्रीवास्तव।
अमिट रेखा प्रभारी/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से प्रारंभ होकर 10 मार्च परिणाम निकलने तक चलेगा सभी पार्टियों की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है। भाजपा कांग्रेस सपा और बसपा की चुनावी बैठते हो रही हैं। बैठकों में प्रत्याशी चयन और विधानसभा वार समीक्षा का दौर भी जारी है। इसी क्रम में अब राष्ट्रवादी विकास पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ब्रिगेडियर डॉक्टर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता एवं नेतृत्व में लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर अपने पदाधिकारियों तथा पार्टी के प्रत्याशियों की एक बैठक दिनांक 11 जनवरी दिन सोमवार को बुलाई है बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव आईआरएस पूर्व प्रधान आयुक्त भारत सरकार, राष्ट्रीय महासचिव ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सलाहकार प्रेम प्रकाश खंडेलवाल, राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी हरिशंकर राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा उत्तर प्रदेश पूर्वी व मध्य के प्रदेश अध्यक्ष पीके सिंह एवं कुदेशिया तथा प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय प्रादेशिक तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी और राष्ट्रवादी विकास पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक समस्त विधानसभा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे इस बात की जानकारी राष्ट्रीय सचिव संगठन एवं मीडिया तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी राजकिशोर लाल श्रीवास्तव ने प्रेस से वार्ता करते हुए दिया।