दिनेश गुप्ता देवरिया
दिनांक 21.01.2021 से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान जनपद देवरिया में चलाया जा रहा था इसके क्रम में समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं अपने हुनर तथा कौशल का उत्कृष्ट परिचय दिया गया तथा यातायात संबंधित नियमों के पालन के संबंध में जागरूकता दिखाई गई। उक्त अभियान के आज समापन समारोह का आयोजन राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जनपद देवरिया में किया गया, जहां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में चलाए गए प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं एवं पुलिसकर्मियों को सहायक संभागीय अधिकारी देवरिया एवं क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं वहां उपस्थित महिला डिग्री कॉलेज देवरिया बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया संत विनोबा पीजी कॉलेज देवरिया महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज देवरिया उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन में यातायात नियमों का पालन किए जाने के संबंध में जागरूक किया गया।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत