राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रदर्शनी
मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अमिट रेखा /महेश कुमार /कुशीनगर
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारे नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े सामानों व मॉडलों की प्रदर्शनियों का निरीक्षण करने के उपरांत अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने बताया कि आज का भारतीय युवा अपनी कौशल क्षमता से विश्व में एक नयी छाप छोड़ रहा है। उन्होंने भारतीय युवा को स्वावलंबन के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि परम्परागत शिक्षा पद्धति के साथ ही कौशल विकास व्यक्ति के विकास के अनगिनत मार्ग खोल देता है। पीएम मोदी द्वारा जारी कौशल विकास योजना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी की दूरदृष्टि से ही इतनी बड़ी योजना धरातल पर उतर सकी और आज का सामान्य युवा इससे लाभान्वित हो अपने विकास के द्वार खोल रहा है। श्री जायसवाल ने जनपद में सर्वाधिक प्रशिक्षुओं को नियोजित करने पर त्रिवेणी सुगर मिल रामकोला के प्रतिनिधि श्री आनन्द मिश्र को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान आरआईटीआई के प्रधानाचार्य आलोक मौर्य, प्रभारी प्रधानाचार्य एनपी प्रजापति, वीरेंद्र कुमार कार्यदेशक, पारसनाथ प्रसाद कार्यदेशक, संस्थान के अन्य अनुदेशक व कर्मचारी के अलावा बृजेश शर्मा, ऋषिकेश सिंह, अनूप गोंड, नन्हे पाण्डेय, मंथन सिंह, मानस मिश्र, काशी प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…