सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण,साम्प्रदायिक सदभाव को बढ़ावा देना होता है। सद्भावना दिवस मनाये जाने का उद्देश्य होता है कि लोगों को हिंसा की प्रवृत्ति से दूर रखना और उनमें परस्पर सद्भाव व दया भाव का विकास करना। इस अवसर पर प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन कर अपर जिलाधिकारी द्वारा सद्भावना एवं दया-भाव के साथ रहने हेतु शपथ भी दिलाई गयी। शपथ में जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा, भेदभाव बिना भारतवासियों की भावनात्मक एकता हेतु प्रतिज्ञा भी दिलवायी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र आदि के आधार पर वैमनस्य रखने के बजाय प्रेम व भाईचारे के साथ रहना चाहिए तभी देश व समाज आगे बढ़ पायेगा। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी मो. जशीम, प्रशासनिक अधिकारी श्रीनाथधर दुबे, मनीष कुमार, तानसेन, विनीत, तपन, यशवन्त, सुनिता पटेल, नन्दिता, उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई