अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय के साथ मुनीर आलम राजन की खास रिपोर्ट
“””””””””
उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार की अगुआई में आज नौतनवा तहसील सभागार में पुस्तकालय की स्थापना हेतू एक बैठक आहूत की गई जिसमें पुस्तकालय की स्थापना व क्रियान्वयन पर गहन मंथन हुआ,जिसमे यह तय हुआ कि सर्वप्रथम इसका रजिस्ट्रेशन व इसका गठन किया जाय इस पुस्तकालय की स्थापना सबके सहयोग से हो सम्भव हो पायेगा।इस बैठक में संभ्रांत नागरिकों से शिक्षाप्रद व रचनात्मक सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि “सार्वजनिक पुस्तकालय मुख्य रूप से मूलभूत प्राथमिक शिक्षण संस्थान है,जिसकी मुख्य भूमिका स्थानीय समुदाय, समाज को जानकारी,संग्रह और सेवाएं उपलब्ध कराने में शामिल है|।
पुस्तकालय स्थापना हेतु आहूत बैठक में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “पुस्तकालय वह स्थान है जहां बिबिध प्रकार के ज्ञान,सूचनाओं, श्रोतों, सेवाओ आदि का संग्रह रहता है तथा आमजन के लिए सुलभ रहता है।
अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ सिंह यादव ने कहा कि “पुस्तकालय का अति महत्वपूर्ण योगदान होता है इसकी स्थापना से लोग अपने खाली समय को पुस्तकालय में ब्यतीत कर अपनी शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षाकृत बढोत्तरी करेंगे।
इस अवसर पर जलकल अभियंता सुरेन्द्र यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र त्रिपाठी,राधेश्याम सिंह,जन्मेजय सिंह,सुलेखा तिवारी,शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,जय प्रकाश त्रिपाठी,उमेश मद्धेशिया, राजेश्वर सिंह, अशोक कुमार,शैल कुमारी, प्रहलाद प्रसाद, प्रमोद पाठक, कृष्णा बेरीवाल,बबलू सिंह,बिनोद पटवा, राजकुमार गौड़, अखिलेश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…