November 6, 2024

पुरन्दरपुर:किन्नरो में मारपीट एक किन्नर गम्भीर

Spread the love

पुरन्दरपुर:किन्नरो में मारपीट एक किन्नर गम्भीर

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

पुरन्दरपुर – शुक्रवार को शाम समरधीरा चौराहे पर किसी बात को लेकर किन्नरो के बीच मारपीट हो गयी जिसमें एक किन्नर गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसको पुलिस की मदद से हास्पिटल पहुँचाया गया,समरधीरा चौराहे पर शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है जहां शाम को किन्नरो का दो गोल आ गया किसी बात को लेकर आपस मे कहा सुनी होने लगी बात ही बात में कहा सुनी मारपीट में बदल गई मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत करवाया लेकिन मामला शांत होता तब तक एक किन्नर गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे पुलिस की मदद से हास्पिटल पहुचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है,इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने बताया की किन्नरो की मारपीट की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी घायल किन्नर को इलाज के लिये हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

113061cookie-checkपुरन्दरपुर:किन्नरो में मारपीट एक किन्नर गम्भीर