November 3, 2024

पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का फरेंदा में होगा दिव्य दर्शन

Spread the love

पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का फरेंदा में होगा दिव्य दर्शन

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

फरेंदा, महाराजगंज
पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के आगामी 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर उनके स्वागत की तैयारी अंतिम चरण में है। आगमन की तैयारी में जुटे स्वागत समिति के आयोजक के मुताबिक 26 अक्टूबर दिन मंगलवार को स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन आनंद नगर उत्तरी बाईपास पर दिन में 3:00 बजे होगा।जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके पश्चात स्वामी जी रघुवंश चौधरी निवासी महादेवा बुजुर्ग के निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।अगले दिन 27 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 10:30 बजे से 1:00 बजे तक विश्राम स्थल पर ही दर्शन, संवाद ,विचार गोष्ठी व दीक्षा कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात स्वामी जी की विशाल शोभायात्रा आनंद नगर उत्तरी बाईपास से नगर में भ्रमण करते हुए पटवा मैरिज हॉल पहुंचेगी जहां सायं 4:00 बजे विशाल धर्मसभा व शंकराचार्य पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। आयोजकों के मुताबिक चरण पादुका पूजन हेतु 22 अक्टूबर तक राकेश मणि त्रिपाठी व विंध्यवासिनी पांडे से संपर्क करें। शंकराचार्य जी के चरण पादुका पूजन हेतु केवल विवाहित दंपति को ही संपर्क करना है। कार्यक्रम के अंतिम दिन 28 अक्टूबर बृहस्पतिवार को उत्तरी बाईपास पर महादेवा बुजुर्ग में चौधरी निवास पर प्रातः 10:30 बजे से धर्म अध्याय ,राष्ट्र, शिक्षा पर संगोष्ठी व प्रश्नोत्तरी होगा। जिसमें स्वामी जी प्रश्नों का उत्तर देकर लोगों का ज्ञान वर्धन करेंगे। आयोजक समिति द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से सपरिवार इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में शामिल होकर महाराज के अमृतवाणी में धर्मोपदेश, आशीर्वचन का पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।

102880cookie-checkपुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का फरेंदा में होगा दिव्य दर्शन