पुरानी पेंशन सहित 21 मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
अमिटरेखा-परवेज आलम
भटनी देवरिया
नगर के बीआरसी परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई ने मंगलवार को धरना दिया। अपने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरु हुए इस धरने को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों को उनका हक दिलाने के लिए संघ धरना दे रहा है। संघ शिक्षकों के साथ रसोईया, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, कम्प्यूटर आपरेट तथा लेखाकर संघ ने भी इस धरने को अपना समर्थन दिया है। राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था, पुरानी पेंशन, हर दूसरे शनिवार को अवकाश रसोईयों को स्थायी करते हुए मानदेय की वृद्धि करने आदि की मांग शामिल है। सरकार शिक्षकों की मांगों को मानते हुए बुढ़ापे की लाठी पेंशन को बहाल कर उनके जीवन को समृद्ध बना सकती है।
विपक्ष भी पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों के साथ वादा कर रहा है। ब्लाक मंत्री रामनिवास यादव ने कहा कि शिक्षक को केवल अधिक वेतन देने का हवाला देकर शासन उसके साथ छल कर रहा है। शिक्षक को वेतन के अलावा कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। छोटे पदों पर काम करने वाले राज्यकर्मियों के पास भी शिक्षक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। परिवार में चिकित्सकीय आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर गाढ़ी कमाई समाप्त हो जाती है तथा परिवार कर्ज के बोझ से दब जाता है। शासन कैशलेस चिकित्सा सेवाओं को बहाल करने पर विचार अवश्य करे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि एकजुट होकर यदि इस बार हमने अपनी मांगों को लेकर पूरजोर विरोध किया तो अवश्य ही लाभ मिलने की उम्मीद दिख रही है।
धरने को अजय कुमार दीक्षित, अरुण कुमार मिश्र, रमेश रंजन, अवधेश रावत, राजीव रंजन मिश्र, कृष्ण कुमार तिवारी, त्रिगुणानंद तिवारी, वीरेन्द्र यादव, ओ पी तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार मिश्र, शिखा तिवारी, यामिनी राय, विजय लक्ष्मी यादव, पूजा गुप्ता आदि ने संबोधित किया। धरने का संचालन माधव कुमार शुक्ल तथा अध्यक्षता वीरेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर इजहार अहमद, ज्योति सिंह, संध्या सैनी, नाजिया खातून, शत्रुघ्न यादव, आनंद कुमार, वीरेन्द्र मणि, महेन्द्र यादव, अवनीश तिवारी, मनोज कुमार राय, सत्येन्द्र यादव, कुसुम सिंह, व्यास मुनि पाण्डेय, चतुर्भुज पाण्डेय, रत्नेश कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार शुक्ल, कौशलेन्द्र कुमार, ज्ञान प्रकाश तिवारी, अमन, प्रमोद कुमार, शिवप्रकाश कुशवाहा आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…