पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई भी मतदाता न छूटे
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
महराजगंज फरेंदा शनिवार को फरेंदा के तहसील सभागार में 1 नवंबर से होने वाले मतदाताओं के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई।
जिसमें आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाताओं के नाम शामिल करने को लेकर सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी फरेंदा अभय कुमार गुप्ता ने कहा 1 जनवरी 2022 के आधार पर नए वोटरों से फॉर्म 6 भरवाया जाए। संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान के लिए 7 13,21 व 28 नवंबर को बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहें। सुपरवाइजर बूथ वाइज नए मतदाताओं को अभियान के रूप में शामिल करें। वहीं 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं का सत्यापन कर तथा मृत मतदाताओं का फॉर्म 7 भरवाएं।कार्यक्रम को तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह ने भी संबोधित किया।इस अवसर बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ