December 23, 2024

*पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है-अजय कुमार सिंह *

Spread the love

अमिट रेखा अयोध्या* एक एनजीओ की सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस ने देवकाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम के एक मकान पर छापा मारा। इसमें 5 युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई है.पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कमरे से आपत्तिजनक सामान, 10 मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पर्स, 4460 रुपये नगद, तंबाकू सिगरेट और कुछ टेबलेट बरामद हुआ है।सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने इस मामले पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।दरअसल, काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट सक्रिय है।फ्रीडम फर्म एनजीओ की सूचना पर डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसके बाद देवकाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम के एक मकान पर छापा मारा गया। मामले में सीओ सिटी पलाश बंसल ने बताया कि कमरे में पांच युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। इसमें मकान मालिक भी शामिल था।पुलिस ने सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे ही मौदहा क्षेत्र में भी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट को पकड़ा था। लेकिन मकान मालिक का कहना था कि सभी उसके मेहमान है. इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर सभी को छोड़ दिया था। एडिशनल एसपी पलाश बंसल ने बताया कि एनजीओ की सूचना पर सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा था. इसमें युवक युवतियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई थी। कार्रवाई के बाद इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।Attachments area

50370cookie-check*पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है-अजय कुमार सिंह *