*पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई की गयी मासिक समीक्षा*

Spread the love

  अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में आज दिनांक 22-03-2021 को पुलिस लाइन महराजगंज में “विशेष किशोर पुलिस इकाई”की मासिक समीक्षा एवं नियोजन बैठक एस एस बी 22 वीं के उप सेनानायक  मनीष कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मानव तस्करी निषेध थाना महराजगंज के प्रभारी  शकील अहमद, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी फरेंदा, चाइल्ड लाइन महराजगंज के श्याम सिंह, चाइल्ड लाइन निचलौल एवं नौतनवा के प्रतिनिधि, मानव सेवा संस्थान, प्लान इण्डिया,एक्सन एड के कार्यक्रम समन्वयक, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर लिंसी, मानव तस्करी निषेध युनिट एस एस बी 66 वीं के प्रतिनिधि सहित महिला कांस्टेबल उपस्थित रहे।*कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सामूहिक भजन से शुरू हुआ। तदोपरांत निम्न विन्दुओं पर चर्चा किया गया।**1*- प्रत्येक थाने से बच्चे की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज होना हैं एवं उनका रिपोर्ट भी संकल्पित है।*2*-पुलिस द्वारा प्राप्त देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों, लावारिस शिशूऔ, पाक्सो एवं अन्य धाराओं में बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत की स्थिति।*3*- सभी थाने में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी का नाम एव नंबर लिख दिया गया है। बदले हुए बाल कल्याण पुलिस अधिकारी का नाम अपडेट करना है।*4* -थाने पर एक रजिस्टर बच्चो से सम्बंधित रखा गया है। उसको नियमित अपडेट करते हुए प्रत्येक बैठक में रजिस्टर लेकर ही आना है।*5* -पास्को की प्रत्येक थाने की स्थिति पर चर्चा।*6* -बाल कल्याण पुलिस अधिकारी अपनी समस्या खुल के मीटिंग में रखे । एवं चर्चा करते हुए उचित सुझाव दिया गया है।*7*- सभी थानों से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी आये है।*8*-जेजे एक्ट,पाक्सो एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर निचलौल ,नौतनवा, फरेंदा, सदर महाराजगंज में संवाद दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी की टीम एवं जनपद में कार्यरत संस्थाओं के साथ बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं महिला कांस्टेबल को प्रशिक्षित किया जायेगा। *उपरोक्त विन्दुओ पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र में मानव तस्करी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। एवं बच्चों से सम्बंधित रजिस्टर प्रत्येक थानों में फरवरी से ही अपडेट किया जा रहा है, आगे भी जारी रहेगा। और बाल श्रम मे लिप्त बच्चों को छुड़ाकर शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ाव करना है। अन्त में उप सेनानायक महोदय  मनीष कुमार मीणा ने निर्देशित किया कि आज की कार्यवाही सभी सम्बंधित विभागों में जाना है। बैठक का संचालन पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार ने किया।*

53010cookie-check*पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई की गयी मासिक समीक्षा*
Editor

Recent Posts

अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप

गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं - प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा  आर.एन.पांडेय अमिट रेखा/तमकुहीराज।…

5 days ago

सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता…

1 week ago

आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत सभासद प्रतिनिधि की सह पर आवास…

2 weeks ago

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम  छात्र पुलिस भर्ती…

2 weeks ago

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष .पीएम मोदी करेंगे अभि‍यान की शुरुआत -…

2 weeks ago

बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी

   बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी .श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगी भीड़ , कुछ…

2 weeks ago