अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। एसपी धवल जायसवाल ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में काफी गंभीर हैं। वह थानों का औचक निरीक्षण कर पुलिस महकमे में चुस्ती लाने के साथ ही सोमवार को देर शाम तमकुहीराज थाने का कस्बा तमकुही में भ्रमण कर स्वयं पैदल गश्त का नेतृत्व किया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल सोमवार देर शाम तमकुहीराज थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कस्बा के बाजारों, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों सहित आदि स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पैदल गश्त के दौरान जन संवाद कर लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने व एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की लोगों से अपील की।
साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपेक्षा किया कि अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर अतिक्रमण, यातायात नियमों का पालन करने तथा साथ ही व्यापारियों को सीसीटीबी कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और शान्ति व्यवस्था में लगाए गए पुलिसकर्मियों की ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी लोगों तथा स्वयं की सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पैदल गश्त में पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहें।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…