पुलिस का सिर दर्द बना अपहरण, “अपहरण” की कहानी मनोज की जुबानी !

Spread the love

अपहरण की कहानी मनोज की जुबानी , पुलिस का सिर दर्द बना अपहरण

( राजू प्रसाद श्रीवास्तव ) ब्यूरो, देवरिया।। जनपद देवरिया विधानसभा पथरदेवा के नौगांवा में कल मनोज कुशवाहा पुत्र सुदर्शन कुशवाहा अचानक सुबह 4 बजे गायब हो गए। परिवार के लोग काफी परेशान रहे और परेशानी उस समय और ज्यादा बढ़ गई जब मनोज कुशवाहा अपने घर फोन से सूचना दिए कि मुझे कुछ लोगो ने उठा लिया है। आनन फानन में परिवार के सदस्य पुलिस को सूचना दिए और अपहरण का आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिए। मामला इतना आग की तरह फैला की गाव के सैकड़ो लोग थाने पर पहुच गए और मनोज को जल्द ढूढ़ निकालने के लिए गुहार लगाने लगे। बघौचघाट थाना प्रभारी बिना देर किए मामले को उच्चाधिकारियों के सामने रख दिया। चुकी क्षेत्रीय कृषि मंत्री के विधानसभा का मामला था। इस लिए अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो गए और जल्द से जल्द बिना देर किए खोजबीन में लग गए। सूचना मण्डल स्तर तक पहुची और मण्डलायुक्त भी थाने पर पहुच गए। छानबीन हेतु तुरन्त टीम गठित हुई और बिहार के लिए पुलिस रवाना हो गई। युवक का मोबाइल सर्विलांस पर चढ़ा हुआ था परन्तु स्विच ऑफ होने के कारण थोड़ी लोकेशन लेने में दिक्कतें आ रही थी। अचानक मोबाइल आन हुआ और पुलिस युवक मनोज के पास पहुच गई। इसी बीच मनोज अपने घर के मोबाइल पर फोन करके बताया की अपराधी मुझे कही अनसुनी जगह पर छोड़ कर भाग गए है और मैं पैदल किसी बाजार के तरफ बढ़ रहा हु। कुछ समय मे वह जान गया कि उसे जनपद सिवान के बिहार एक गाँव में छोड़ा गया है। यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद लेते हुए युवक को अपने कब्जे में ले लिया।
बिहार पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूछ ताछ करते हुए मनोज को यूपी के जनपद देवरिया पुलिस अधीक्षक के पास सुपुर्द कराया गया।

देवरिया पुलिस अधीक्षक ने मनोज से की वार्तालाप

देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के द्वारा मनोज की कहानी को जाने की कोशिश की गई

अपहरण की कहानी मनोज के जुबानी

डरा सहमा मनोज जब एसपी के पास पेश हुआ तो वह अजीबो तरीके से व्यान दिया।
मनोज ने कहा मेरा अपहरण हुआ था। मुझे सुबह कुछ गुंडों के द्वारा टहलते वक्त उठा लिया गया । मुझे 5 किलो मीटर पैदल लेकर रिवॉल्वर सटा कर पकहा होते हुए बस पर बैठा दिया गया। फिर मेरे आखो पर पट्टी बाधाकर मुझे ले जाया गया। एवम फिर मुझे अनसुनी जगह पर छोड़ दिया गया।

पुलिस का सिर दर्द बने अपराधी

जिला कप्तान कार्यालय से लेकर मण्डल तक कि पुलिस युवक के व्यान को सुनकर परेशान हो गई।

अपहरण को लेकर पुलिस के देखने का नजरिया

ऐसा अपहरण पहली बार क्षेत्र में देखने को मिला जहा पर गुंडे उठा लेते है। वह भी पैदल चलकर बस स्टॉप तक पहुचे है। पहुचने के दौरान पिस्टल भी सटाये हुए है। अर्थात गांव से लेकर बाजार तक उनको देखने वाला कोई नही मिला। फिर बस में यात्रियों के बीच काला पट्टी भी बाधा हुआ है। इस बीच यात्रियों में कोई हलचल होने की सूचना भी नही मिलती है। ऐसा अपहरण पूरे भारत मे पहली बार हुआ है। जो कि पुलिस के समझ से परे है। पुलिस विचार कर रही है।

युवक का व्यान सुनकर एसपी ने घर जाने का दिया आदेश

युवक का व्यान सुनते ही समस्त अधिकारी मुस्कुरा रहे थे। वही मानसिक भाग दौड़ और ढूढ़ने में परेशानी होने के
कारण फटकार लगाने का भी मन बना रहे थे। परन्तु गुस्से को काबू में रखती हुई पुलिस डरे सहमे मनोज को 11 बजे रात्रि को घर भेजवा दिया।

युवक मनोज के मिल जाने की खबर को सुनते ही दोपहर से ग्रामीणों में बढ़ गई थी अनेको चर्चा

जैसे ही युवक मनोज के मिल जाने की खबर मिली सब चर्चा करने लगे कि मनोज कर्जे से परेशान था और वह कई बार गाव छोड़कर भागने की बात करता था। परन्तु अपहरण का हवाला देते हुए कही उसने साजिस तो नही अपने परिवार से रच रहा था। ताकि माता पिता उसको पैसा दे दे और वह कर्जे से मुक्त हो जाये।

अपहरण का मामला बना जांच का विषय
अपहरण का मामला एक जांच का विषय है। क्या मनोज स्वयं को अपहरण का हवाला दे रहा था?  क्या वह कर्जे से परेशान था? वह किस प्रकार का साजिस रच रहा था? उसके साथ कौन कौन सहायता में था? या फिर यह सब वास्तविक अपहरण था अथवा परिवार को गुमराह करके परिवार को सताने का कार्य कर रहा था। इस बात को पुलिस सोच रही है। एवं छानबीन कर रही है।

ग्रामीण सही तथ्यों की जानकारी जानने के लिए उत्सुक है।

122841cookie-checkपुलिस का सिर दर्द बना अपहरण, “अपहरण” की कहानी मनोज की जुबानी !
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

3 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

4 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

4 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

1 week ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

1 week ago