पुलिस अधीक्षक यातायात ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस डे
गोरखपुर।पूरे देश और दुनिया में क्रिसमस का त्योहार खुशियों और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रभु यीशु के जन्म का उत्साह मसीही समाज के लोगों के साथ आमजन के अंदर भी दिख रहा है.पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर आई बी पब्लिक स्कूल तिवारीपुर गोरखपुर के बच्चों को “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात महेंद्र पाल सिंह ने बच्चों को बताया कि जब भी घर से अपने मम्मी पापा या अन सदस्य के साथ दोपहिया वाहन से बाहर निकले तो उन्हें जिद करके हेलमेट अवश्य लगाने को कहें और अच्छी तरीके से बांधे भी और चार पहिया वाहन से बाहर निकलने पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे और छोटे बच्चों नाबालिक जिनकी उम्र 16 साल से कम है जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है वह गाड़ी ना चलाएं और किसी पार्टी में मम्मी पापा या अन्य कोई सदस्य के साथ गए हुए हैं तो लौटते समय यदि वह नशे में है तो उन्हें वाहन ना चलाने दे जब नशा उतर जाए तभी चलाने दे.सड़क पर अपने वाहन को ना खड़ा करें और निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी को पार्क करें।यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हुआ आपको दिखाई दे तो उसकी फोटो खींचकर यातायात हेल्पलाइन नंबर 80 8120 8567 पर व्हाट्सएप कर दें और सड़क पर निकलते समय यातायात नियमों का प्रारंभ करें जिससे दुर्घटना से स्वयं और दूसरों को बचाया जा सके और बच्चों द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिए “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का सुंदर सा गीत प्रस्तुत किया गया जिसका पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रशंसा की गई और पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों से अपील किया कि सभी बच्चे यातायात नियमों का पालन सबसे पहले स्वयं करें और अपने परिवार में मम्मी पापा भाई बहन ,अन्य सदस्यों व घर के आस-पास के लोगों ,रिश्तेदारों से भी पालन करने को कहे ।
More Stories
वीएचएसएनडी सत्र का किया गया निरीक्षण
मारवाड़ी युवा मंच ने किया गरबा री रात कार्यक्रम आयोजन
चारधाम यात्राः तीर्थयात्रियों से भरा वाहन गंगा नदी में गिरा, कई लोग लापता