पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई गयी पद एवं कर्तव्यों की शपथ
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज। पुलिस लाइन महराजगंज में प्रचलित रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आज दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम ग्रहण किया गया। दीक्षांत परेड में कुल 200 आरक्षीगण पास आउट हुए । आज आयोजित इस अष्टम् दीक्षान्त परेड में सम्मिलित रिक्रूट आरक्षी दिनांक 28.06.2021 से 201 की संख्या मे आर0टी0सी0 महराजगंज में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आगमन किये जिसमें 01 रिकूट आरक्षी का चयन सहायक अध्यापक के पद होने के कारण त्यागपत्र दिया गया, शेष 200 का प्रशिक्षण कराया गया । आर0टी0सी0 मे आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 28.06.2021 से प्रारम्भ हुआ जिसमे 79 रिक्रूट आरक्षी जनपद गोरखपुर व 121 रिक्रूट आरक्षी जनपद महराजगंज से प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अन्तः व वाह्य विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त किये । प्रशिक्षणोपरान्त, प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अन्तः व वाह्य विषयों की परीक्षा एवं साक्षात्कार दिनांक 24.12.2021 से 30.12. 2021 तक कराई गई जिसमें कुल 200 रिक्रूट आरक्षी प्रतिभाग किये। अन्तिम परीक्षा के उपरान्त रिक्रूट आरक्षियों की दोनों स्तर की परीक्षाओं के परीक्षाफल की घोषणा आर0टी0सी0 परीक्षा समिति के माध्यम से की गई सभी रिक्रूट आरक्षी उत्तीर्ण हुए तथा आज इस अष्टम् दीक्षान्त परेड मे प्रतिभाग किए। रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं0 145 प्रवीण कुमार कन्नौजिया ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वांग सर्वोत्तम का स्थान प्राप्त किया। इंडोर व आउटडोर परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, लगन व समर्पण से कार्य करते हुए पुलिस की छवि उज्ज्वल बनाये रखने में अपना श्रेष्ठतम योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ लाइन डीके उपाध्याय व प्रतिसार निरीक्षक निरीक्षक मनोज कुमार के देखरेख में आयोजित दीक्षान्त परेड समारोह व परेड ग्राउण्ड की सजावट की विशेष रुप से प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार सहित, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, पत्रकार बन्धुगण एवं रिक्रूट आरक्षीगण के परिजन उपस्थित रहे।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत