पत्रकारों को अपमानित कराने का कार्य कर रहे है राष्ट्रीय अध्यक्ष –
खुद का निर्णय न लेकर , समूहों में रह रहे फ़र्जीयो से कराते है विरोध-
देवरिया-
देवरिया के पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कराने का कार्य कर रहे है। बतादे की समिति में सबकी बात रखने की स्वतंत्रता पर प्रश्न चिन्ह लगाने का कार्य कर रहे है। ऐसा ही ताजा मामला जनपद देवरिया में देखने को मिला है। पत्रकार एकता समन्वय समिति के मण्डल उपाध्यक्ष को असम्मानित कराने का कार्य किया गया है । सूत्रों के द्वारा खबर मिल रही है की एक फर्जी पत्रकार मण्डल उपाध्यक्ष को बिना सोचे समझे समिति के बने ग्रुप से हटा दिया हालांकि इस फर्जी पत्रकार की समिति में कोई बड़ा पद तक नही है। इस सम्बंध में समिति के बने मण्डल उपाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि पत्रकार एकता समन्वय समिति केवल पैसा कमाने के दृश्य से बनाई गई है। इस समिति में कोई नियम व कानून नही है एक पदाधिकारी को उससे बड़ा पदाधिकारी की समिति से बाहर कर सकता है परंतु हैरानी की बात यह है कि इस समिति में नियम व कानून ताख पर रखकर किसी भी सम्मानित पदाधिकारी को असम्मानित कराने का कार्य हो रहे है। वही दूसरी तरफ साजिस रचकर फोन रिकार्ड कर अगले के खिलाफ ज्ञापन देने का कार्य भी हो रहे है। समिति किसी सही पत्रकार का चुनाव न करके सड़क छाप लोगो को पत्रकार बना रही है ,वही जेब गर्म करने का सिलसिला जारी हो चुका है। ऐसे फर्जी पत्रकार का नाम किसी अखबार या सूचना कार्यलय में रजिस्टर्ड नही हुआ है। संगठन के गलत नीतियों के चलते संगठन के राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, प्रदेश सदस्य, जिला कोषाध्यक्ष देवरिया, जिला सह उपाध्यक्षदेवरिया, जिलाअध्यक्ष बलिया आदि बहुत सारे पदाधिकारी व सदस्यों ने संगठन से त्यागपत्र दे दिया है।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…