पथरदेवा में क्रिकेट मैच का आयोजन
तरकुलवा। (अजहर वारसी)
देवरिया जनपद के पथरदेवा ब्लाक अंतर्गत अचार्य नरेंद्र देव इंटर मीडिएट कॉलेज में लीजेंड क्रिकेट ग्रुप के तत्वाधान में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 – 11- 2021 को शुभारंभ किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मैनुद्दीन का एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख तरकुलवा राम आशीष गुप्ता है। अध्यक्ष सोनू जायसवाल है। मुन्ना यादव ने बताया कि यह मैच आठ टीम गोरखपुर, लखनऊ, महाराजगंज बनारस पटना, सिवान, पथरदेवा, नालंदा की टीम खेलेगी।और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51000 हजार और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25000 हजार ईनाम घोषित किया गया है। इस अवसर पर कमेटी टीम मुन्ना यादव, नन्हे सिंह,पवन पाठक, सोनू जायसवाल, नागेन्द्र यादव, शोयब खान अजहर एवं समस्त टीम उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ