December 6, 2024

पटहेरवा थाना क्षेत्र जिस्मफरोशी के धंधो का सुरक्षित केंद्र बना

Spread the love

पटहेरवा थाना जिस्मफरोशी के धंधो का सुरक्षित केंद्र बना

एच आई बी ग्रसित महिलाये इन्ही ढाबो पर बाटती है लाइलाज बिमारिया

अमिट रेखा /आनंद कुमार गुप्त /जिला क्राइम रिपोर्टर /कुशीनगर

कुशीनगर एवं तमकुही के बाद पटहेरवा थाना क्षेत्र इन दिनों जिस्मफरोशी के धंधो का सुरक्षित केंद्र बना हुवा है और तेजी से फल फूल रहा है.एन एच 28 के किनारे छोटे-छोटे ढाबा/झूग्गिया बनाकर बैक डोर के दरवाजे से स्थानीय यूवतिया के अलावा बिहार प्रांत के युवतियों से सेक्स रैकेट चलाने वाली दल्ला पटहेरवा पुलिस के देख-रेख में कुटीर उद्योग के रूप में है । जिसका प्रमुख केंद्र पटहेरिया चौराहा से झरही नदी के किनारे तक दर्जनो रेड ब्लू ढाबा है। सूत्रों की माने तो पटहेरवा पुलिस जिस्मफरोसी की धंधे पर लगाम लगाने का दिखावा करती है। वही धंधे में लगे लोग इतने शातिर हैं कि पुलिस से दिखावाकर बचने के लिए कोड वर्ड से सावधानियां बरतते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के कसया एवं तमकुही पुलिस के द्वारा जिस्म-फरोशी के धंधों पर लगाम कसने के बाद पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित मंत्री के पेट्रोल पंप के  ईर्द-गिर्द इन दिनों दर्जनो छोटे-मोटे ढाबों पर जिस्म-फरोशी के धंधे का केंद्र बना हुवा है और बिगत के कई बर्षो से तेजी से फल फूल रहा है। सूत्रों की माने तो सुवह होते ही जिस्म फरोशी में लिप्त युवतियां के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। और सिप्ट वाइज युवतियां अपने समय से अपने-अपने ढाबो पर बिहार प्रांत एवं अन्य जनपदों से इकट्ठा होती रहती हैं बाहरी क्षेत्र की मोबाइल वाली दर्जनों( H I B SEX WORKER) इन्ही ढाबो पर पहुच कर सैकड़ो लोगो को सिकार बना चुकी है । दर्जनों लोग मौत के गाल समां चुके है और गोपनीय तरीके से कुछ परिवार के लोग (HIB) से ग्रसित अपने को समाज से छुपाकर इलाज करा रहे है ।  सूत्रों का यह भी कहना है कि दो-तीन ढाबे तो ऐसे हैं। कि पिछले कई वर्षों से पटहेरवा पुलिस की देख-रेख में जिस्म फरोशी का धंधा फल फूल रहा है जिनपर पुलिस मेहरबान है। आये दिन इस  क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में ट्रको का ताता लगा रहता है और मनचले ट्रक डॉईबर अपने-अपने हवस की प्यास बुझाते गन्ने एवं झुग्गियो ढाबों से बाहर निकलते नजर आते रहते है । ग्रामीण सूत्रों का कहना है की स्थानीय नवजादी देबी इंटर कालेज के सटे पीछे दो ऐसा ढाबा है कि स्कूल के बच्चे कई बार देख कर अपने अपने अभिभावक से कहकर लगाम लगाने की कोसिस किये है, परन्तु  जिस्मफरोशी के धंधा में जुटे कारोबारी लोगो का पहुच शासन प्रशासन तक है कि पहेरवा पुलिस हाथ लगाने से कतराती है. यह आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुवा है ।

149170cookie-checkपटहेरवा थाना क्षेत्र जिस्मफरोशी के धंधो का सुरक्षित केंद्र बना