पटहेरवा पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम
पिछले दो दिनों में स्कूल सहित घर को बनाया था निशाना
लाखों रुपए के समान पर किया हाथ साफ
मिली जानकारी के मुताबिक पटहेरवा थाना क्षेत्र के लोग दहशत की साए में जीने को मजबूर कि चोर कब किसके घर को निशाना बना डाले ग्रामीण लोग रात-रात भर जागरण कर घर का पहरा कर रहे है,उधर चोरों द्वारा मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे रहे है.पिछले दो दिनों में ग्राम सभा जोगिया रामनारायन पाठक के घर में रात को चोरों ने घर का सारा समान जनरेटर गहना साड़ी बर्तन सहित लाखों रूपये एवं ग्राम सभा परसौनी के प्राथमिक विद्यालय में 26 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरों द्वारा किचन का ताला तोड़कर रखे एम डी एम के जरुरी समान गैस सिलिंडर चावल दाल सहित सहित सभी बर्तन पर हाथ साफ कर चम्पंत हो गये।प्रधान व प्रधानाध्यापक द्धारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग कि है।
वही कुशीनगर पुलिस चोरी जैसी घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है बीते महीने में चोरों द्वारा काफी घटना को अंजाम दे चुके है लेकिन पटहेरवा पुलिस हाथ पर हाथ रक्खी बैठी है चोर खुलेआम चोरी जैसी घटना को अंजाम दे रहे है।
क्षेत्र में चोरियों कि घटना में वद्भोतरी हो रही है,तमाम विद्यालय के प्रधानाचार्यो का कहना है.कि चोरी कि घटना का प्रार्थना पत्र दिया जाता है,पर घटना का निराकरण का वादा करके पटहेरवा पुलिस द्वारा हम्हीं लोगो को पुलिस के कोप भाजन शिकार होना पडता है ,चोरी हुए सामान के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा है।तोड़फोड़ से स्कूल का माहौल खराब हो रहा है जिससे बच्चे डर और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन सरकार का आत्म निर्भर…
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तमकुहीराज का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। बार संघ तमकुहीराज…
हरीश उर्फ जीपु शाही को बनाया गया पथरदेवा मंडल का मंडल अध्यक्ष अमिट रेखा देवरिया।…
पिकअप की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत अमिट रेखा नन्हे तिवारी बघौचघाट,देवरिया।…
जे ई एस डी ओ कि मेहनत लायी रंग 48 घंटे के बाद विद्युत …
मंडल अध्यक्ष पद का ऐलान अब नए साल में अमिट रेखा देवरिया। यूपी सहित जनपद…