परवेज ने किया जनसंपर्क
सोनू उर्फ़ राजा की रिपोर्ट।
अमिट रेखा तरकुलवा देवरिया।। विधानसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है। अपने वोटरों से वर्तमान सरकार की व्यथा बताने में सभी प्रत्यासी होर सोर से लगे हुए है। इसीक्रम में पथरदेवा विधानसभा से बहुजन पार्टी से चुनाव लड़ रहे परवेज आलम रविवार को मलसी चौराहे पर आए जहा बहुजन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस बीच उन्होंने कहा कि मैं सपा का प्रचार तन मन धन से था। परन्तु टिकट ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को मिल गया। मुझे आशा था कि समाजवादी पार्टी मुझे टिकट देगी पर ऐसा नही हुआ। जिस कारण मैं बहुजन पार्टी से टिकट लेकर आप सभी के बीच खड़ा हूँ। अपने स्वर्गीय अब्बा जान का सपना पूरा करना चाहता हु। आप सभी का बेटा बनकर मैं सेवा करना चाहता हु। आखो में आंसू लिए परवेज सभी के बीच बोलते रहे। कहा जनता की वोट से ही जीतूंगा जनता जिसको विधायक बना दे। इस दौरान परवेज ने कार्यकर्ताओं के साथ कई गावो का भर्मण किया।
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश