* अमिट रेखा शक्ति ओम सिंहखजनी गोरखपुरबेलघाट -“प्रोत्साहन के अभाव में प्रतिभाएं कुंठित हो जाती हैं इसलिए प्रतिभाओं का प्रोत्साहन करना जरूरी है तभी उसमें सफलता रुपी निखार आता है शिक्षा विभाग का मिशन प्रेरणा कार्यक्रम अनुकरणीय एवं सराहनीय है” ये बाते प्रधान संघ के उपाध्यक्ष अरूण कुमार दूबे ने ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलघाट में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।कार्यक्रम आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उदयभान कुशवाहा द्वारा प्राथमिक विद्यालय मनिकापार में उत्कृष्ठ कायाकल्प कार्य के लिए प्रेरक प्रधान के रूप में अरूण कुमार दूबे तथा प्रधानाध्यपक विजय कुमार चौधरी जी को प्रेरक शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों को प्रेरक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने मिशन प्रेरणा पर विशेष चर्चा की तथा विधायक सन्त प्रसाद ने सरकार के शैक्षणिक योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान के अस्सी प्रतिभागियों के साथ ही बिजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सन्त प्रसाद जी विधायक,विशिष्ठ अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पीयूष कुमार त्रिपाठी, कार्यक्रम अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र ,केडी यादव, सत्य भाष्कर, ईश्वर चंद शुक्ल, सर्वेश सिंह, पवन सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, उमेश कुमार,अशोक कुमार,अन्जू यादव संदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…