प्रतापगढ़ भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन-जिलाधिकारी,

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक यादव अमिट रेखा

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती को जनपद में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा-जिलाधिकारी,….

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड में पर्यवेक्षक किये नामित

    जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में जनपद में मनाया जायेगा। सरकार कृषकों की आय बढ़ाने व उनके सतत् कल्याण के लिये संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिये समस्त विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों का प्रत्येक विकास खण्ड स्तर तथा मण्डी परिसरों पर संयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा, इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारी भी प्रतिभाग करेगें। कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में 500 किसानो ंको प्रतिभाग कराया जायेगा जिसमें उद्यान एवं पशुपालन से 50-50 कृषक भी प्रतिभाग करेगे। गोष्ठी का कार्यक्रम पूर्वान्ह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.45 बजे तक सम्पन्न होगा जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया है कि मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दोपहर 12 बजे से कृषकों को आनलाईन सम्बोधित भी किया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सजीव प्रसारण हेतु गोष्ठी में समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। 
जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक विकास खण्ड हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक नामित किया है। उन्होने पर्यवेक्षक के रूप में विकास खण्ड सदर हेतु प्राचार्य अफीम कोठी, सण्ड़वा चन्द्रिका हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, मानधाता हेतु जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, शिवगढ़ के लिये जिला विकास अधिकारी, गौरा के लिये जिला विकलांगजन विकास अधिकारी, बाबा बेलखरनाथ धाम हेतु पीओ डूडा, मंगरौरा हेतु डीसी एनआरएलएम, पट्टी हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आसपुर देवसरा हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, लालगंज के लिये जिला कृषि अधिकारी, सांगीपुर के लिये भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम, संग्रामगढ़ हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, लक्ष्मणपुर के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी, बिहार हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, बाबागंज के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी, कुण्डा हेतु अधिशासी अभियन्ता लोनिवि खण्ड-1 एवं कालाकांकर हेतु प्राचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र कालाकांकर को नामित किया है। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को कार्यक्रम के संयोजक हेतु नामित किया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि कोविड-19 से बचाव हेतु एसओपी का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करायाजाये जिसमें सोशल डिस्टेसिंग से बैठने, मास्क पहनने की अनिवार्यता, सेनिटाइजेशन/हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
9770cookie-checkप्रतापगढ़ भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन-जिलाधिकारी,
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

2 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

3 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

3 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

7 days ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

7 days ago