प्रशासन से अलाव जलवाने की मांग
नैनी प्रयागराज।ठंड के कहर शुरू होने के बाद भी निगम प्रशासन की ओर से क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है अलाव जलाने व रैनबसेरा शुरू करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह की अध्यक्षता में रविवार को गुरु नानक नगर स्थित स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह सभागार में बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी व नगर आयुक्त से अलाव जलाने की मांग की गई।इस मौके पर हरमनजी सिंह,दलजीत कौर, देवेंद्र अरोरा,अजीत,प्रदीप, दिलीप ठाकुर,धर्मेंद्र पटेल,धीरेंद्र वर्मा सहित प्रमुख लोग रहेl
1309400cookie-checkप्रशासन से अलाव जलवाने की मांग
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..