प्रमोद प्रसाद गोड डी वाई0एस पी बने
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
देवरिया/भटनी थाना क्षेत्र ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी भाजपा नेता स्वर्गीय चन्द्रबली प्रसाद गोड़ के पौत्र और महेन्द्र गोंड के पुत्र परमेश्वर प्रसाद गोड को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से डी0वाई0 एस0 पी0 पद पर चयनित होने से क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है। जिससे जनता में खुशी की लहर व्याप्त है।
मालूम हो कि प्रमोद कुमार की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा जोसेफ सेकेंडरी स्कूल शक्ति नगर सोनभद्र में हुई। तथा बी टच, इलेक्ट्रिक इंजीनियर एम एम यूं की गोरखपुर से हुई।इनकी माता का नाम मालती देवी है।
इस बावत भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार गोड़ ने कहा कि इनके चयन होने से पूरे क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है । भविष्य में और ऊंचाई पर पहुंचे क्षेत्र की यही शुभकामनाएं रहेगी। उनके डीएसपी पद पर चयनित होने के बाद क्षेत्र के भाजपा नेता प्रवीण कुमार राय, बृजेश शर्मा, बब्बन गोड़, राजू कुमार, राहुल गोड़, वचन देव, सुनील श्रीवास्तव, प्रभुनाथ गोड़ ,तेज प्रताप यादव ,इंजीनियर अजय प्रताप यादव ,वीरेंद्र प्रताप, शिवाजी ,नागमणि राय अमित कुमार गोड़ ,अनिल दुबे आदि ने बधाई दिया।
More Stories
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश
मेंदीपट्टी गाव में सुरेंद्र लाल का कदम पड़ते ही खिल उठा ग्रामीणों का चेहरा
युवक की बजनी थी सहनाई आचानक बरामद हुई लाश