प्रधुम्न यादव आरटीआई एक्टिविस्ट ने लेखपाल के विरुद्ध किया 1076 पर सिकायत

हिंदी न्यूज़

schedule
2021-09-04 | 17:24h
update
2021-09-04 | 17:24h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
प्रधुम्न यादव आरटीआई एक्टिविस्ट ने लेखपाल के विरुद्ध किया 1076 पर सिकायत
Editor September 4, 2021 1 min read

प्रधुम्न यादव आरटीआई एक्टिविस्ट ने लेखपाल के विरुद्ध किया 1076 पर सिकाय

अमिट रेखा तहसील प्रभारी

देवरिया । भटनी थाना क्षेत्र के महुरांव निवासी प्रद्युमन कुमार यादव के द्वारा लोक सम्पति की नकल नही मिलने पर लेखपाल के विरुध आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1076 पर शिकायत किया है। बता दे कि प्रद्युमन यादव एक आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार भी है इनके द्वारा शुक्रवार को अपने गांव के लेखपाल अमरेश रंजन से अपने ही गांव की एक नवीन परती आ.नं. 539 रकबा 0.0730 हे. की खसरा का नकल मांगे लेकिन लेखपाल अमरेश रंजन ने खसरा देने से मना कर दिये। और बोले कि आपको नवीन परती का खसरा नही दिया जा सकता है। जबकि नियमानुसार लोक सम्पति का नकल लेने का सबका अधिकार है। लेखपाल अमरेश रंजन के द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का सही ठंग से निर्वाहन न कर भ्रष्टाचार का संरक्षण दिया गया है। जिस बावत इनके द्वारा आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत कर कानुनी कार्यवाही करते हुए नकल उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।

Like224 Dislike28
92831cookie-checkप्रधुम्न यादव आरटीआई एक्टिविस्ट ने लेखपाल के विरुद्ध किया 1076 पर सिकायतyes
Post Views: 215
Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.08.2023 - 10:41:02
Privacy-Data & cookie usage: