February 19, 2025

प्रधानचार्यों की डीआईओएस संग बैठक कल

Spread the love

 

प्रधानचार्यों की डीआईओएस संग बैठक कल

 

अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी/ कसया कुशीनगर

 

कुशीनगर जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों की आवश्यक बैठक तीन अगस्त को उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में होगी।यह जानकारी देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि 3 अगस्त को परीक्षा वर्ष 2024-25 के परिषदीय परीक्षा की तैयारी के लिये जनपदीय व मण्डलीय क्रीड़ा रैली तथा शासन और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिये बैठक रखा गया है। उन्होंने बताया कि उदित नारायण इंटर कॉलेज में दोपहर 2:30 बजे बैठक आहूत की गयी

है।

165700cookie-checkप्रधानचार्यों की डीआईओएस संग बैठक कल