December 17, 2024

प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन

Spread the love

प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन

कुशवाहा हेल्थ केयर के बगल में संचालित इस दुकान से आम लोगों को सुलभ एवं सस्ती मिलेगी दवा,आम जनों को होगा फायदा-नीरज सिंह बिट्टु

अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर!बृहस्पतिवार को सिधुआ बाजार के कुशवाहा हेल्थ केयर में प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन नगरपालिका परिषद पडरौना को मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टु ने फीता काटकर किया। इसके पहले दुकान की संचालक साजिद मुहम्मद खांन द्वारा माला पहनाकर मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टु का स्वागत किया गया। जेनेरिक दवा दुकान का उद्घाटन करते हुए मनोनीत सभासद नीरज सिंह ने कहा कि यह एक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। इससे आम लोगों को सुलभ एवं सस्ती दवा मिलेगी, जिससे आम जनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस दुकान के खुलने से लोगों को दवा के भारी भरकम बिल के बोझ से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि इस दुकान से सटे कुशवाहा हेल्थ केयर भी संचालित है,जहां पर मरीज के लिए इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है,इसके अलावा यहां महिलाओं की समस्याओं का भी इलाज किया जाता है। इस दौरान डाक्टर हरिकेश कुशवाहा, डॉक्टर आदिल एम खान, प्रेमचंद रौनियार,अरविन्द कुमार गोलु आदि लोग मौजूद रहे।

171970cookie-checkप्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन