अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा ग्राम सभा पण्डितपुर माध्यमिक विद्यालय व खजुरिया प्राथमिक विद्यालय में मृतक अविवादित वरासत की चौपाल लगाकर कार्यवाही की गयी । जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम माध्यमिक विद्यालय पण्डितपुर में खतौनी को पढ़कर ग्रामवासियो के समक्ष सुनाया गया,तथा वरासत की कार्यवाही की गयी । जिसमें राजेश पुत्र राजकुमार,कैलाश पुत्र विन्देश्वरी,रामआसरे पुत्र हरिकिशुन सहित 8 मृतको का वरासत की कार्यवाही की गयी । बुद्धु पुत्र कल्लू नाम गलत दर्ज खतौनी में था जिसे सुधार करते हुए बुद्धु पुत्र गच्चू किया गया । कुछ वरासत 10 वर्षो से नही किया गया है । जिलाधिकारी ने फरेन्दा एस डी एम को निर्देश दिया कि चाज कर विभागीय कार्यवाही की जाय । ग्रामसभा में चकरोड तथा नाला की सफाई की शिकायत पर सफाई हेतु सिचांई विभाग को पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया ।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में मृतक गंगोत्री पत्नि तपेसर,गुजराती पत्नि श्यामजीत,भानुमति पत्नि रामकेवल,रामप्यारे पुत्र श्रीकिशुन,राजमन पुत्र जोखन सहित 36 मृतको की वरासत नही हुआ पाया गया । जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी ब्यक्त करते हुए लेखपाल की शिथिल कार्यो व क्षेत्र में नही रहने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही हेतु एस डी एम राजेश जायसवाल को निर्देशित किया ।
खजुरिया में प्राथमिक विद्यालय की बाउण्डरी वाल नही होने तथा विद्यालय परिसर में गन्दगी को देखकर ग्राम विकास अधिकारी हेमन्त त्रिपाठी व रोजगार सेवक दुर्गेश यादव बाउडरी न बनवाने का कारण पूछा । सही उत्तर न होने के कारण फटकार लगाई तथा बी डी ओ वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रति भी नाराजगी ब्यक्त करते हुए यथाशीघ्र मनरेगा से बाउण्डरी तथा सफाई कराने का निर्देश दिया । गाव में प्रधानमंत्री आवास व ग्रामसभा की पोखरी की अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस व राजस्व टीम से पैमाईश कराकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी द्वारा पण्डितपुर में 10 बुर्जूग ब्यक्तियों को कम्बल भी दिया । माध्यमिक में एक अध्यापक व 91 बच्चे है तथा प्राथमिक पण्डितपुर में दो अध्यापिकायें 101 बच्चे है इसी प्रकार खजुरिया दो अध्यापक दो शिक्षामित्र तथा 200बच्चे है सभी को स्वेटर भी वितरित है ।
इस अवसर पर फरेन्दा एस डी एम राजेश जायसवाल,तहसीलदार,बीडीओ सहित राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…