*प्राथमिक विद्यालय भरटोली पकवाइनार के बच्चों में वितरित हुई शिक्षण सामग्री*
*नयी दिशा द्वारा हुआ आयोजन लाडली राजवी के जन्मदिन पर लगा पौधा*
अमिट रेखा /कुशीनगर
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा जन सहयोग से पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत अभियान चलाकर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण करने के क्रम में बुधवार को नगर पालिका परिषद कुशीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय भरटोली पकवाइनार में बच्चों को कॉपी, कलम, रबर, पेंसिल, कटर आदि भेंट कर पढ़ने व आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ल की बिटिया राजवी के जन्मदिन पर पौधरोपण भी हुआ और बच्चों में केक व मिठाई भी बटीं।
शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सेवा करना एक पुनीत कार्य है। सेवा करने में अहंकार नही आना चाहिए। माता के समान निःस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। सेवा लेने नही सेवा देने का विचार सतत करना चाहिए। नयी दिशा द्वारा सेवा भावना के साथ जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्र वितरण कार्यक्रम प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम का संचालन नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, आगंतुकों का स्वागत प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ल व आभार शिक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर बदरूज्जमा सिद्दीकी, दिलीप सिंह, अविनाश शुक्ल, हरीन्द्र चौरसिया, कृष्ण मोहन, अमर प्रकाश पांडेय, चंद्रपाल सिंह, आलोक तिवारी, कांति देवी, रीता देवी आदि उप
स्थित रहे।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली