अमिट रेखा/कृष्ण शर्मा/पकडियार बाजार
जनपद कुशीनगर के पूर्व रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शशि कुमार सिंह द्वारा सन 2018में06-01-2018से 19 -03-2019तक 94 लाख 18हजार 750 रुपया का भुगतान पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शशि सिंह द्वाराअपने बिल संख्या के साथ पेमेंट कराया गया है जबकि आर बी एम0 न्यूज़ के प्रदेश प्रभारी के द्वारा स्थली पता किया गया तो उस केंद्र से पता चला कि सत्र में 11 महीने का पेमेंट 33000 रुपया किराए की भुगतान हुआ है इससे यह पता चल रहा है कि 114 केंद्र शहर में चल रहा है जिसका भुगतान 37 लाख 62हजार किया गया है जब कि 94लाख 18हजार750रूपये में शेष रुपया 56लाख56हजार750रूपया गायब हो गया है इसी क्रम में इसी सत्र में ग्रामीण इलाकों में किराए के भवन में आगनबाडी केंद्र 345 पूरे जिले में दर्शाया गया है जो स्बीकृत है जिसका भुगतान 2लाख 58हजार750रूपया पेमेंट करा लिया गया है और किसी केंद्र को भुगतान नहीं दिया गया है यह कुशीनगर जनपद में एक सत्र में इतना बड़ा घोटाला सामने उजागर होकर आया है देखते हैं इस समाचार के माध्यम से जिले के अधिकारी क्या कानूनी कार्रवाई उस पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी के ऊपर करते हैं।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…