June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पूरे गांव व क्षेत्र के फसल कटने के उपरान्त ही चलायें रीपर मशीन, थानाध्यक्ष इस पर रखें निगरानी- एडीएम प्रशासन


अमिट रेखा दिनेश गुप्ता तहसील प्रभारी देवरिया।देवरिया वर्तमान समय में फसलों में हो रही आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज द्वारा विद्युत विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ अपने कार्यकक्ष में बैठक की गयी। इस दौरान आगजनी की घटना के प्रभावी नियंत्रण हेतु गहन विचार-विमर्श किया गया। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता के साथ ही सभी एहतियाती उपायों को अपनाये जाने पर विशेष रूप से बल दिया गया ।बैठक में विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में दोपहर के समय एवं जब तेज हवा चले तो ऐसे समय में विद्युत आपूर्ति बाधित कर दिया जाय, ताकि विद्युत स्पार्किंग से आगजनी की घटनायें न हो सके। उप जिलाधिकारीगण द्वारा यह संज्ञान में लाया गया कि प्राय. रीपर मशीन चलने से व उससे निकली चिंगारियों से फसलों में आग लगने की घटनायें हो रही हैं। इसके लिए निर्देशित किया गया कि कम्बाइन मशीन से फसलों की कटाई पूरे गांवध्क्षेत्र में हो जाने के उपरान्त ही रीपर का प्रयोग भूसा बनाने के लिए किया जाय। कम्बाइन मशीन के साथ किसी भी दशा में रीपर का प्रयोग न हो। रीपर मशीन के चालकों एवं मालिकों को आगाह किया गया कि वे इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे और किसी भी दशा में पूरे गांव क्षेत्र में फसल खड़ी होने की दशा में रीपर का प्रयोग नहीं करेंगे। इस पर थानाध्यक्षों को भी सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु कहा गया। साथ ही गावों में किसानों को जागरूक किये जाने हेतु कृषि विभाग के कर्मियों को जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये गये।        बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, सलेमपुर ओमप्रकाश, बरहज संजीव कुमार यादव व भाटपाररानी धुव कुमार शुक्ला, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस०एस० राय, अधिशासी अभियन्ता-विद्युत गौरी बाजार बृजेश कुमार, सलेमपुर विवेक कुमार, बरहज सचिन कुमार सिन्हा, एस0डी0ओ0 सदर नवदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com